चैनपुर. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में बीडीओ शुभम प्रकाश ने बीएलओ के साथ बैठक कर विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं से दस्तावेज लेकर उनका सत्यापन किया जा रहा है, लेकिन अब भी कई मतदाताओं का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं हुआ है. बीडीओ ने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र भ्रमण कर जल्द से जल्द सत्यापन कार्य पूरा करें. बैठक दो पालियों में आयोजित की गयी थी. बीडीओ ने बताया कि चैनपुर प्रखंड में 26 नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिससे कुल मतदान केंद्रों की संख्या अब 146 से बढ़कर 172 हो गयी है. जिन केंद्रों पर 1200 से अधिक मतदाता थे, वहां नये केंद्र बनाये गये हैं. नये मतदान केंद्रों पर बीएलओ की नियुक्ति कर दी गयी है और उन्हें एसआइआर से संबंधित जानकारी दी गयी है. बीडीओ ने कहा कि मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने से बीएलओ की जिम्मेदारियां भी बढ़ गयी हैं. बैठक में रूपेश कुमार, ज्वाला सिंह समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है