अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में जुटी भक्तों की भीड़
दुर्गावती.
सावन माह के चौथे व अंतिम सोमवार को भी स्थानीय क्षेत्रों में शिवभक्ति का माहौल बना रहा. सुबह से ही विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने शिव स्तुति व पूजा-अर्चना की. बारिश रुक-रुक कर होती रही. लेकिन बारिश भी श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं पाई. कोई छाता लेकर तो कोई बारिश की बौछार की परवाह किए बिना ही पूजा सामग्री के साथ शिव मंदिर पहुंचने लगा.भक्तजन शिवलिंग पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, बेलपत्र व धतूरा अर्पित कर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने में जुटे रहे. शिव मंदिरों में पट खुलते ही दर्शन व पूजन का सिलसिला सुबह से शाम तक जारी रहा. सावन की अंतिम सोमवारी पर विशेष पूजा की गयी. महिलाओं व युवाओं में विशेष उत्साह दिखा. श्रद्धालु अपने परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामना कर रहे थे. दुर्गावती बाजार स्थित दुर्गा मंदिर व शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. मंदिर के पुजारी संजय मिश्र ने बताया कि सावन का समापन 9 अगस्त दिन शनिवार को रक्षाबंधन व श्रावणी उपाकर्म के साथ होगा. मंदिर परिसर ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंजता रहा. भक्तिमय माहौल में शिवभक्ति पूरी आस्था के साथ नजर आयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है