भभुआ सदर. चैनपुर थाना क्षेत्र के भैंसहट गांव में शौच के लिए घर से निकले एक 68 वर्षीय वृद्ध की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना शनिवार अहले सुबह साढ़े चार बजे की बतायी जाती है़ मृत वृद्ध की पहचान भैंसहट गांव निवासी स्वर्गीय रामबली राम के पुत्र छवि राम (68 वर्ष) के रूप में हुई है़ परिजनों ने बताया कि वृद्ध शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे शौच के लिए घर से बाहर गये थे़ शौच के बाद निवृत्त होने के लिए गांव के पास स्थित तालाब की ओर गये, जहां पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गये और डूब गये. सुबह जब गांव के लोग तालाब की ओर गये, तब इस घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी़ सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से वृद्ध को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी़ इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना चैनपुर थाना पुलिस को दी़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया़ शनिवार सुबह डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया और फिर शव को दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया़ पता चला है कि मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं. उनमें से दो बेटों और एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटी बेटी की शादी अभी नहीं हुई थी़ दुर्भाग्यवश, बेटी की शादी से पहले ही वृद्ध की दुःखद मृत्यु हो गयी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है