भगवानपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव के जंगल स्थित खरतबा नदी के समीप की घटना
प्रतिनिधि, भभुआ सदर.
भगवानपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव के जंगल में रविवार शाम भैंस चराने गये 15 वर्षीय एक किशोर की खरतबा नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृत किशोर पड़री गांव निवासी दिलीप यादव का 15 वर्षीय इकलौता बेटा नीतेश यादव बताया जाता है. घटना की जानकारी होने के बाद भगवानपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पंचनामा करने के बाद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. हादसे के संबंध में मृतक के पिता दिलीप यादव ने बताया कि नीतेश रविवार सुबह सुबह 10 बजे जगदहवा बांध के दक्षिण में स्थित खरतबा नदी की ओर जंगल में भैंस चराने गया था. पिता के अनुसार ,भैंस चराने के बाद हर दिन वह दोपहर एक बजे तक घर लौट आता था. लेकिन, वह रविवार को दोपहर तीन बजे तक भी वह घर नहीं लौटा, तो अनहोनी की आशंका पर परिवार के लोग उसकी खोजबीन में निकल गये. काफी खोजबीन के दौरान जगदहवा डैम के दक्षिण साइड में बहनेवाली खरतबा नदी के समीप जब परिजन पहुचे तो वहां देखा कि किशोर का कपड़ा नदी के किनारे रखा है.इसके बाद जब शक के आधार पर परिजन और ग्रामीण नदी में उतरकर खोजबीन करने लगे, तो काफी देर के बाद किशोर का शव नदी के अंदर डूबा मिला. जिसे बाहर निकाला गया और घटना की जानकारी परिजनों ने भगवानपुर थाने को दी.
दिलीप यादव के घर का बुझ गया इकलौता चिराग
जानकारी के अनुसार खरतबा नदी में डूबा 15 वर्षीय नीतेश यादव अपने पिता का इकलौता पुत्र था. हालांकि उनकी तीन बेटियां भी है. इकलौते पुत्र की मौत से दिलीप यादव पूरी तरह टूट चुके हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरों के सहारे उन्हें पकड़ कर बैठाया गया था. वहीं मृतक की मां-बहन का भी रो रो कर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है