भभुआ सदर.
शहर के वार्ड संख्या दो स्थित आजाद नगर में गुरुवार की रात संदेहास्पद हालात में एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गयी. मृतका की पहचान आजाद नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार की बेटी साक्षी कुमारी के रूप में हुई. युवती को गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब परिजनों ने गंभीर हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉ श्यामाकांत ने युवती की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. युवती के मृत घोषित किये जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना भभुआ थाने को दी. लेकिन, पुलिस के आने से पहले ही परिजन युवती का शव लेकर चले गये. मामले में परिजनों ने युवती की तबीयत खराब होने की बात कही है. वहीं युवती की जांच करनेवाले डॉक्टर ने जांच के दौरान गले पर काले निशान की जानकारी मौके पर पहुंची पुलिस को दी है. इधर, पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है