गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई, गृहस्वामी चकमा देकर हुआ फरार
रामगढ़, प्रतिनिधि.
पुलिस ने थाना क्षेत्र के मठिया गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एक घर से देसी राइफल बरामद किया है. बरामद राइफल को पुलिस थाने लाकर आगे की कार्रवाई करने में जुट गयी. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की मठिया गांव में एक व्यक्ति के घर पर अवैध देसी राइफल रखा हुआ है. जिसके सूचना पर पुलिस ने उक्त गांव पहुंचकर घर में छापेमारी की और उसके किचन के पटनी पर रखे जंग लगे एक राइफल कोबरामद किया. जबकि पुलिस को चकमा देकर गृह स्वामी भागने में सफल रहा. पुलिस देशी राइफल को बरामद कर थाने ले आयी और आगे कार्रवाई करने में जुट गयी है. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गृह स्वामी अंगद उपाध्याय पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है