मोहनिया
सदर.
प्रखंड के पंजीकृत किसानों के बीच विभाग की ओर से अरहर, मरूआ व उर्द का बीज वितरण किया जा रहा है. अब तक 673 किसानों को बीज दिया गया है. इसमें 377 किसानों को अरहर, 16 किसानों को मरुआ व 280 किसानों को उर्द का बीज दिया गया है. प्रतिकिलो अरहर बीज की कीमत 169 रुपये है. लेकिन, सरकारी दर पर प्रतिकिलो 135.20 रुपये का अनुदान किसानों को दिया जा रहा है. अरहर बीज लेने वाले किसानों को प्रतिकिलो 33.8 रुपये का भुगतान संबंधित डीलर को बीज प्राप्त किया जा रहा है. मरुआ बीज की प्रतिकिलो बाजार मूल्य 83 रुपये निर्धारित है, लेकिन किसानों को 15 रुपये सब्सिडी के साथ 68 रुपये प्रतिकिलो की दर पर दिया जा रहा है. जबकि, उर्द का बीज प्रत्येक पंचायत के सिर्फ चार को ही दिया गया है. इसके लिए उन चयनित किसानों को किसी भी तरह की राशि का भुगतान नहीं करना है. उर्द का बीज पूरी तरह नि:शुल्क है. इस बार बीज लेने की कागजी प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया है. पंजीकृत किसानों को अपना किसान रजिस्ट्रेशन नंबर अपने पंचायत के कृषि समन्वयक को देना होगा. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के बाद संबंधित किसान को बीज वितरक के पास पहुंचकर बिलिंग कराना होगा. फिर किसान के रजिस्ट्रेशन नंबर व आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा. उस ओटीपी नंबर को बीज वितरक को बताने व राशि का भुगतान करके बीज प्राप्त किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है