24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja: अयोध्या मंदिर के तर्ज पर बना पंडाल आकर्षण का केंद्र, दूर-दूर से पहुंच रहे लोग

Durga Puja: कैमूर जिले के दुर्गावती बाजार में इस बार अयोध्या मंदिर के तर्ज पर मां दुर्गा का पंडाल बनाया गया है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. काफी दूर-दूर से लोग पंडाल को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

Durga Puja, कर्मनाशा, दुर्गावती. दुर्गावती बाजार में इस बार अयोध्या मंदिर के तर्ज पर मां दुर्गा का पंडाल बनाया गया है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. काफी दूर-दूर से लोग पंडाल को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, नवयुवक संघ दुर्गा मंदिर दुर्गावती कमेटी के अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दुर्गावती बाजार में हर वर्ष मां दुर्गा का पंडाल अलग-अलग मशहूर जगहों के आकार में लाखों रुपये खर्च कर बनाया जाता है. इस बार अयोध्या मंदिर के तर्ज पर मां दुर्गा का भव्य पंडाल बनाया गया है, जो लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. पंडाल को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है.

10Kai 12 10102024 22 C221Pat100973319
Durga puja: अयोध्या मंदिर के तर्ज पर बना पंडाल आकर्षण का केंद्र, दूर-दूर से पहुंच रहे लोग 3

पुलिस की पैनी नजर असामाजिक तत्वों पर

दुर्गापूजा मेले का आगाज हो गया है.सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल भी तैनात कर दिए गए हैं. सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है. मेले में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. बच्चों के खो जाने पर तुरंत पुलिस प्रशासन से संपर्क कर उसकी सूचना दें, हो सके तो बच्चों के पॉकेट में अभिभावक का मोबाइल नंबर एवं घर का पता लिखकर एक पर्ची जरुर डाल दें. मंदिरों एवं पंडालों के पास भीड़-भार वाले क्षेत्रों में हमेशा सतर्क रहें.

आपातकालीन स्थिति में 112 पर डायल करें

संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस प्रशासन अथवा मेले की सुरक्षा में तैनात पुलिस को सूचित करें. पंडाल में लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था और निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार के नशे से जरुर बचें ताकि आप सुरक्षित रह सकें और अपनी जिम्मेदारी का पालन कर सकें. मेला भ्रमण के दौरान अपने समय का सही प्रबंधन भी रखें ताकि आपको वापस घर लौटने में कोई समस्या ना हो. निर्धारित स्थानों पर ही वाहनों को पार्क करें. आपके द्वारा अव्यवस्थित पार्किंग करने से जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है. किसी भी आपातकालीन स्थिति में 112 पर डायल करें, पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा एवं सेवा में तत्पर रहेगी.

इसे भी पढ़ें: Patna : पटना को मिलने वाला है दो नया अंचल कार्यालय, जानें किन जगहों का किया गया निरीक्षण

Bihar Teacher Transfer: ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी पर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर व्यक्ति को परेशानी है तो…

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel