रामगढ़ के विधायक ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह
दुर्गावती.
शुक्रवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुर्गावती इलाके के कल्याणपुर में भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें क्षेत्र की वर्तमान आवश्यकताओं, जनसमस्याओं व विकास की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार के जनहितकारी निर्णयों की सराहना की. विशेष रूप से सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि, मुफ्त बिजली योजना, किसान सलाहकारों, आशा और ममता, रसोइया व शारीरिक शिक्षा अनुदेशक, व रात्रि प्रहरियों के मानदेय में वृद्धि जैसे निर्णयों को जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला बताया. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में जनसेवा, संगठनात्मक सशक्तीकरण और समाज के समग्र उत्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया. मौके पर रामगढ़ के विधायक अशोक कुमार सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान विधायक ने कहा कि भाजपा की ताकत जमीनी कार्यकर्ता ही हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनसे निरंतर जनसेवा में तत्पर रहने का आह्वान किया. बैठक में भाजपा किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष विपिन केवट, विकास पांडेय उर्फ सोनू पांडेय, विधानसभा प्रभारी विजय चौरसिया, मंडल प्रभारी सुनील बिंद,मौला बिंद, देवमूरत पांडेय, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष रामजनम कुशवाहा आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है