मोहनिया शहर.
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट मोहनिया में मंगलवार को फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रथम वर्ष सत्र 24-26 ने द्वितीय वर्ष सत्र 23-25 के छात्र-छात्राओं की विदाई दी. समारोह का उद्घाटन डाइट के प्राचार्य संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया़ अपने उद्घाटन भाषण में प्राचार्य ने कहा कि किसी भी संस्थान की गरिमा वहां के छात्र-छात्राओं द्वारा स्थापित की जाती है. उन्होंने छात्र-छात्राओं से योग्य व कर्मठ शिक्षक बनकर समाज एवं संस्थान का नाम रोशन करने की अपील की़ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. प्रथम वर्ष की प्रशिक्षु पूजा ने ”” यह बंधन तो प्यार का बंधन है ”” गीत पर समा बांध दिया. वहीं, द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु धीरज ने शेरो- शायरी से कार्यक्रम से लोगोंं में जोश भरने का काम किया. छात्र-छात्राओं द्वारा ”” फर्जी डिग्री वाला ”” नाटक का रोचक ढंग से मंचन किया गया़ इसकी खूब प्रशंसा हुई. साथ ही छात्र-छात्राओं ने जोड़ी बनाओ- इनाम जीतो जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये. इस दौरान मंच का संचालन प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु रंजीत, फरजान, नीरज तथा आनंद के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में अर्चना, नीरज, धीरज ,अमित ,रंजन, प्रेम, मुस्कान, खुशबू, पूजा, आरती, कमलेश आदि सैकड़ों प्रशिक्षु शामिल हुए. इस अवसर पर डाइट के व्याख्याता डॉ ओम प्रकाश सिंह, डॉक्टर राजकमल यादव, डॉ पूजा मिश्रा, रवींद्र कुमार गुप्ता ,मंजू भारती, डॉ संदीप कुमार, धवल राम आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है