भभुआ सदर.
चांद थाना क्षेत्र के गेहुआ गांव में सोमवार शाम खेत में मेढ़ बांधने के दौरान बिजली के खंभे में प्रवाहित करेंट की चपेट में आने से 29 वर्षीय एक किसान की मौत हो गयी. मृत किसान की पहचान गेहुआ गांव निवासी राजवंश सिंह के बेटा जितेंद्र सिंह की रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, किसान सोमवार को संध्या पांच बजे अपने खेत में पानी के लिए मेढ़ बना रहा था़ इसी दौरान विद्युत खंभे को उसने छू लिया. खंभा छूते ही बिजली का झटका लगा और वह अचेत होकर गिर पड़ा. इधर, जब खेत में अचेत गिरे किसान पर कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ी, तो उसकी पहचान कर घटना की सूचना उसके घरवालों को देते हुए उसे इलाज के लिए सीएचसी चांद लाया गया़ चिकित्सक ने किसान की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. बिजली करेंट से मौत होने की सूचना पर देर शाम चांद थाने की पुलिस सीएचसी पहुंची, जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है