भभुआ शहर.
प्रखंड क्षेत्र में हो रही बारिश से खेती में तेजी आयी है. इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसान अब खेतों में धान की रोपनी में जुट गये हैं. किसानों का कहना है कि पहले सूखे की स्थिति बनी हुई थी, जिससे वे चिंतित थे. बिचड़े तैयार होने के बावजूद खेतों में नमी नहीं थी, जिससे रोपनी की शुरुआत नहीं हो पा रही थी. लेकिन, हालिया बारिश ने उनके उम्मीदों को पंख दे दिये हैं, अब खेतों की जुताई से लेकर धान की रोपनी का कार्य जोर-शोर से शुरू हो गया है. गांव के किसान संतोष सिंह व कुन्दन कुमार ने बताया कि हम सबमर्सिबल से रोपनी किये हैं. अगर इसी तरह बारिश होती रही तो इस बार अच्छी फसल की उम्मीद की जा सकती है, वहीं कृषि विभाग के कर्मियों ने भी खेतों का निरीक्षण कर किसानों को तकनीकी सलाह दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है