23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार व स्कूटी की टक्कर में पिता-पुत्र व नाती घायल, रेफर

बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलांव-भगवानपुर सोन उच्च स्तरीय नहर पथ में बेलांव बाजार के पास मंगलवार की कार व स्कूटी में टक्कर हो गयी

रामपुर. बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलांव-भगवानपुर सोन उच्च स्तरीय नहर पथ में बेलांव बाजार के पास मंगलवार की कार व स्कूटी में टक्कर हो गयी. इससे स्कूटी पर सवार पिता, पुत्र व नाती घायल हो गये. सूचना पर पीएचसी से पहुंची एंबुलेंस से उपचार के लिए लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार डॉ रमेश कुमार व डॉ नीरज कुमार द्वारा कर बेहतर इलाज के लिए तीनों घायलों को सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. घायलों में 50 वर्षीय छोटे लाल साह, 27 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार व 10 वर्षीय नाती सैराज कुमार बताया जाता है. डॉ रमेश कुमार ने बताया कि छोटे लाल के सिर, घुटना व जांघ पर चोट है. संदीप के जांघ, पैर व कमर में चोट है. सैराज के पैर व हाथ में चोट है. जानकारी के अनुसार, छोटे लाल की अपनी दुकान खरेदा पथ में है. जहां से एक स्कूटी पर उक्त तीनों सवार होकर अपने घर भोजन करने जा रहे थे. जाने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने अनियंत्रित हो सामने टक्कर मार दी. इससे संतुलन खोकर कार व स्कूटी दोनों सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर में पलट कर चला गया. इससे स्कूटी पर सवार उक्त तीनों लोग घायल हो गये. कार सवार लोग बाल बाल बच गये. बेलांव थानाध्यक्ष अनिश कुमार ने बताया कि कार भभुआ की है. चालक कार को छोड़ कर फरार हो गया है. पीड़िता की तरफ से आवेदन नहीं दिया गया है. ..बेलांव बाजार के पास हुई घटना, कार छोड़कर चालक हुआ फरार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel