चचेरे देवर का आइडी ब्लॉक करने पर बढ़ा विवाद
भभुआ सदर
.
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिये जाने को लेकर बुधवार को थाना क्षेत्र के कोहारी गांव में दो चचेरे भाइयों और उनके परिवारों में मारपीट हो गयी. मारपीट में दो महिलाएं, एक किशोरी सहित पांच लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पर भभुआ थाने की पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी. सभी का इलाज किया गया. घायलों में कोहारी गांव निवासी विक्रमा यादव के 37 वर्षीय बेटे अजय यादव, पत्नी अर्चना देवी व उनकी बेटी और स्व रामाशीष यादव के 25 वर्षीय बेटे कन्हैया यादव और उसकी मां मुनरा कुंवर शामिल हैं. मारपीट में घायल अर्चना देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति भभुआ में गाड़ी चलाते हैं. जबकि, वह और उसकी बेटी गांव पर रहती हैं. वह इंस्टाग्राम पर रील भी बनाती है, जिसको लेकर परिवार के लोग उससे नाराज भी रहते है और अक्सर उसके साथ छींटाकशी करते रहते है. इधर, बीच उसने अपने चचेरे देवर कन्हैया यादव को अपने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था. इसी बात को लेकर बुधवार सुबह कन्हैया यादव व उसके परिवार के लोग ईंट चलाते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे. इससे वह लोग घायल हो गये. इलाज के बाद दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए दोनों पक्षों से आवेदन देने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है