कुदरा. स्थानीय नगर पंचायत के इओ और उप मुख्य पार्षद पति के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. यहां अब नाला की सफाई को लेकर इओ और उप मुख्य पार्षद पति के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों के बीच गाली गलौज तक मामला पहुंच गया. इसको लेकर इओ उजाला राज द्वारा कुदरा थाने में उप मुख्य पार्षद के पति व देवर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व शारीरिक क्षति पहुंचाने का प्रयास करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, उप मुख्य पार्षद पति द्वारा भी थाने में आवेदन दिया गया हैं. मालूम हो कि नगर पंचायत कार्यालय के समीप शनिवार की देर शाम नाला सफाई हो रही थी. इसी दौरान कार्यपालक पदाधिकारी व उप मुख्य पार्षद पति में गाली-गलौज हो गयी. इसके बाद इओ द्वारा कुदरा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की हैं. थाने में दिये आवेदन में कहा गया है कि नाला सफाई के दौरान उप मुख्य पार्षद के पति मिथलेश कुमार सिंह व धनंजय कुमार सिंह पहुंच कर मौके पर कनीय अभियंता शुभम प्रकाश व जेसीवी चालक अजय कुमार व मजदूरों का सफाई कार्य रोकवा दिये, साथ ही उन्होंने अभद्रता से धमकी दी और हाथ उठाकर मारने व शारीरिक क्षति पहुंचाने की कोशिश की. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बीच बचाव किया, जिसके बाद वे उपमुख्य पार्षद रेखा सिंह को बुलाये. मौके पर उपस्थित कनीय अभियंता शुभम प्रकाश से भी दुर्व्यवहार की गयी, जिसका आवेदन भी दिया गया है. फिर थाने आने के बाद मामला शांत हुआ. जबकि, उप मुख्य पार्षद रेखा सिंह ने थाने में दिये आवेदन में कही हैं कि पति की सूचना पर मैं उक्त उक्त स्थान पहुंची, तो मैंने पूछा कि नाला की सफाई बिना मुझे सूचना दिये व बिना प्राक्कलन राशि के स्वीकृति कैसे हो रहा है. इस पर इओ मेरे पति के साथ गाली गलौज व जेल में डालने की धमकी दी. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया इओ द्वारा उप मुख्य पार्षद के पति पर प्राथमिकी करायी गयी है, जिसकी पुलिस जांच कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है