मोहनिया सदर.
प्रखंड मुख्यालय परिसर को बारिश के जलजमाव से बचाने के लिए प्रशासन अब तक पक्का नाला तो नहीं बना सका है, लेकिन प्रखंड कार्यालय और अवर निबंधन कार्यालय के बीच के बड़े भूभाग को मिट्टी भरवा कर अर्थ मूवर से समतल किया जा रहा है. इससे जलजमाव की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, सिर्फ मिट्टी भराई कराने से पूरी तरह से जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं हो पायेगा, क्योंकि जब खाली पड़े हिस्से में मिट्टी भरी जायेगी तो बरसात का पानी सरकारी आवासों में घुसने की संभावना बनी रहेगी. पानी निकासी की समुचित व्यवस्था होने तक मुख्यालय परिसर को जलजमाव से बचाना मुश्किल है. अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द ही प्रखंड मुख्यालय में पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जायेगा, लेकिन अब तक सरकारी आवासों के आस-पास जमा होने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण नहीं हो सका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है