भभुआ सदर.
शनिवार की दोपहर थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के समीप नल-जल योजना के तहत बोरिंग किये जाने के दौरान एक मिस्त्री का हाथ मशीन में फंस गया. इससे हाथ की दो अंगलियां जख्मी हो गयी. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. मशीन की चपेट में आया मिस्त्री भगवानपुर थाना क्षेत्र के मातर गांव निवासी छेदी बिंद का बेटा रंजन कुमार है. मिस्त्री ने बताया कि वह शनिवार को अपने सहयोगियों के साथ सिकठी गांव के पास नल जल योजना के तहत बोरिंग कर रहा था. इस दौरान उसका हाथ मशीन में फंस गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है