भगवानपुर. थाना क्षेत्र के सरैयां गांव निवासी बिरजू कुशवाहा के पुत्र दिनेश कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वह किसी आवश्यक कार्य से मुंडेश्वरी बाजार गये थे. इसी दौरान मुंडेश्वरी इको पार्क के गेट नंबर 01 पर सरैयां गांव के ही बाबूलाल कहार के पुत्र राहुल कुमार उर्फ गोलू चंद्रवंशी चार-पांच अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचे और दिनेश कुमार के साथ मारपीट करने लगे. पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने उनके सिर पर कट्टे के बट से वार किया. इससे उन्हें सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आयीं. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भगवानपुर में भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस घटना के संबंध में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है