भभुआ
सदर.
सावन के महीने में पिछले दो दिनों से शहर सहित जिलेभर में रुक-रुक कर रिमझिम और तेज बारिश हो रही है. इसके चलते शहर की सड़कों पर कीचड़ हो गया है. इधर, बुधवार की सुबह व दोपहर में हुई रिमझिम बारिश के चलते अधिकतर सड़कों पर कीचड़ और जलजमाव हो गया है. इससे शहरी इलाके में लोग परेशान रहे. हालांकि, बारिश से ग्रामीण इलाकों में किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी. गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार से शहर सहित पूरे जिले में रुक-रुक कर लगातार वर्षा हो रही है. जानकारों के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे और रुक-रुककर वर्षा होती रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है