भभुआ नगर.
शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए डीपीओ स्थापना विकास कुमार डीएन ने कमर कस ली है. शिक्षकों का समय से वेतन भुगतान कराने के लिए लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों व प्रधानाध्यापकों को आदेश जारी किया है. आदेश में कहा है कि बार-बार निर्देश के बावजूद भी शिक्षकों का वेतन विपत्र व उपस्थिति समय से कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है़ इसके कारण शिक्षकों के वेतन भुगतान में अनावश्यक विलंब हो रहा है. जारी आदेश में कहा है कि जुलाई महीने का वेतन विपत्र 25 जुलाई तक प्राप्त नहीं है, जो खेद जनक है. पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर वेतन विपत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. प्रत्येक महीने के 25 तारीख को वेतन विपत्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि शिक्षकों का वेतन भुगतान समय पर किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है