पुसौली.
कुदरा थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का सांसद मनोज राम ने रविवार की शाम उद्घाटन किया. मालूम हो की योजना व विकास विभाग से 12 लाख 32 हजार 225 रुपये की लागत से पुरैनी गारा चौबे नहर से विद्यालय तक पीसीसी निर्माण कार्य किया गया था. विद्यालय के लिए रास्ता नहीं था. लेकिन, गांव के ही परशुराम सिंह व जगरनाथ सिंह ने भूमि को दान में दिया. इसके बाद सड़क का निर्माण हो सका. इस दौरान पूर्व मुखिया चंद्रभान प्रसाद, पूर्व चेयरमैन प्रमोद सिंह, राजद जिलाध्यक्ष अकलू राम, कुदरा प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र राम, उपेंद्र सिंह सहित कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है