23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वरिष्ठ नागरिकों को दी गयी कानून की जानकारी

वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवाएं योजना 2016 के तहत भभुआ प्रखंड की कोहारी पंचायत में एक महत्वपूर्ण विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

भभुआ सदर… रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैमूर के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवाएं योजना 2016 के तहत भभुआ प्रखंड की कोहारी पंचायत में एक महत्वपूर्ण विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों और उपलब्ध विधिक सहायता सेवाओं के बारे में जागरूक करना था. वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों पर चर्चा कार्यक्रम का संचालन पैनल अधिवक्ता राम बहादुर पासवान और अधिकार मित्र मुन्ना प्रजापति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. उन्होंने उपस्थित जनसमूह, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को, नालसा की योजना के विभिन्न पहलुओं और उनके लिए उपलब्ध निशुल्क कानूनी सहायता, परामर्श तथा अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. राम बहादुर पासवान ने वरिष्ठ नागरिकों के संपत्ति अधिकारों, भरण-पोषण के प्रावधानों और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि किस प्रकार वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं. अधिकार मित्र मुन्ना प्रजापति ने वृद्धावस्था में आने वाली आम कानूनी चुनौतियों और उनसे निबटने के तरीकों पर व्यावहारिक जानकारी प्रदान की. उन्होंने यह भी समझाया कि वरिष्ठ नागरिक अपने अधिकारों का हनन होने पर कहां और कैसे शिकायत दर्ज करा सकते हैं. = सूचना का अधिकार अधिनियम पर भी हुई चर्चा कार्यक्रम के दौरान, सूचना के अधिकार अधिनियम यानी आरटीआई पर भी एक विशेष विधिक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया. इस सत्र का संचालन अधिकार मित्र सत्येंद्र सिंह ने किया. उन्होंने नागरिकों को सूचना के अधिकार के महत्व, इसके उपयोग की प्रक्रिया और सरकारी विभागों से जानकारी प्राप्त करने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया. बताया गया कि आरटीआई का उपयोग कैसे आम नागरिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने और जवाबदेही तय करने के लिए कर सकते हैं. कोहारी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीण और बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे. …कोहारी पंचायत में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel