कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर के पास पांच दिन पूर्व हादसे में कार चालक विकास सिंह की मौत के मामले में मंगलवार को ट्रैफिक डीएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. दरअसल, मृतक के परिजनों के अनुसार कार चालक विकास सिंह 20 लाख रुपये लेकर रामनगर वाराणसी से घर के लिए चले थे. लेकिन घर पहुंचने से पहले ही दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर के पास हादसे में उनकी मौत हो गयी. मृतक के पास से पुलिस ने 34000 रुपये बरामद किये. लेकिन परिजनों का कहना है कि विकास सिंह 20 लाख रुपये लेकर चले थे. मृतक विकास सिंह के पिता शिवपूजन सिंह ने दुर्गावती थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की. आवेदक शिवपुजन सिंह ग्राम नाटी, थाना सोनहन के निवासी है. आवेदन में शिवपूजन सिंह ने बताया है कि 29 मई रात करीब 10:47 बजे मेरे बेटे विकास सिंह अपने मोबाइल नंबर 9934985665 से शशि कुमार रंजन के 8709894834 मोबाइल पर बताया कि मेरे पास 20 लाख रुपये है. मैं अभी रामनगर वाराणसी से लेकर अपने घर आ रहा हूं. उनके द्वारा बताया गया कि जब मैं वाराणसी स्थित ट्रांसपोर्ट में थे, तब उसको आशंका थी कि मेरा पैसा कोई ले सकता है. इसी बीच रात करीब 1:00 बजे सड़क दुर्घटना में विकास सिंह की मृत्यु हो गयी. मृतक के पिता ने आवेदन देकर मांग की है कि उनके मोबाइल को ट्रेस कर कार्यवाही की जाये. आवेदन के बाद घटना में एक नया मोड़ आ गया है और पुलिस जांच में जुट गयी है. इसी क्रम में मंगलवार को ट्रैफिक डीएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. –मृतक के पिता ने थाने में आवेदन देकर लगायी थी गुहार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है