भभुआ. भारतमाला परियोजना के तहत जिले में बनाये जाने वाले कोलक्तता-बनारस एक्सप्रेसवे निर्माण में सरकार द्वारा रैयतों के अधिगृहित भूमि का मुआवजा भुगतान करने की प्रक्रिया में अब तक 250 रैयतों के खाते में 45 करोड रुपये से अधिक की राशि आंतरित की जा चुकी है. साथ ही 10 करोड रुपये अतिरिक्त राशि भेजने के प्रक्रिया में है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि मुआवजा भुगतान को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें किसानों से अपील की जा रही है कि अपने भूमि का आवश्यक दस्तावेज लेकर आये और आवेदन दें. ताकि उनके मुआवजा राशि का भुगतान जल्द ही उनके खाते में किया जा सके. उन्होंने बताया कि शनिवार को डड़वा, लहुरबारी, कुडन, कुतबनपुर आदि राजस्व ग्रामों में शिविर का आयोजन किया गया था. चार अगस्त को यह विशेष शिविार सिरबिट, कुरई, गेहां, मइडाढ कला और खुर्द में आयोजित किया जायेगा. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि रैयतों को मुआवजा राशि के साथ मिलने वाली ब्याज की राशि का गणना एनएचएआइ के अनुमोदन तिथि तक ही दिया जायेगा. अत: भू धारियों द्वारा बिलंब करने पर न केवल उन्हें ब्याज की राशि का नुकसान उठाना पड़ सकता है. यदि राशि कोर्ट में जमा हो जायेगी. तो लंबी प्रक्रिया अपनाना पडेगा. उन्होंने बताया कि भभुआ अंचल के बेतरी मौजा में निर्माण कार्य शुरू हो गया है और मेढ बनाने का काम चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है