मोहनिया शहर.
शहर के जगजीवन सभागार में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमे मंत्री संतोष सिंह, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी व भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी अशोक भट्ट सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे. मालूम हो की विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के निर्देश पर सोमवार को विधानसभा कार्यशला आयोजित की गयी. इसका विधिवत उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी व क्षेत्रीय प्रभारी अशोक भट्ट ने किया. कार्यशाला में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को बूथ-बूथ तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की बात कही गयी. ”मेरा बूथ, सबसे मजबूत” के संकल्प के साथ हम सभी कार्यकर्ता आगामी चुनावी चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार रहने की बात कही गयी. यह कार्यशाला न केवल रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण रही, बल्कि यह हमारी एकजुटता व संकल्प का भी प्रतीक रहा. इस दौरान विधायक संगीता कुमारी ने बताया कि मोहनिया विधानसभा में कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें हम लोगों ने बूथ स्तर पर ट्रेनिंग दी गयी कि हम कैसे अपने बूथ को मजबूत करेंगे. उसकी रणनीति बनायी गयी. इस दौरान मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि हमलोगों का संगठन के सभी पदाधिकारी के साथ कार्यशाला होती है कि हम लोगों को आगे क्या-क्या करना है. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय, मनोज जायसवाल, दीनानाथ सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है