मोहनिया सदर. प्रखंड के सभी उच्च माध्यमिक, माध्यमिक, मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में शनिवार को शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में अभिभावक, शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व छात्रों से संबंधित सभी अकादमिक पृष्ठभूमि पर जानकारी साझा की गयी. उक्त संगोष्ठी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के निर्देशानुसार सभी सरकारी विद्यालयों में पहली जून से हो रहे ग्रीष्मकालीन अवकाश को छात्रों के लिए शैक्षणिक रूप से और अधिक रचनात्मक कैसे बनाएं इस पर विषय पर भी शिक्षकों द्वारा सभी अभिभावकों के साथ विचार-विमर्श किया गया. साथ ही विद्यार्थियों को उपलब्ध कराये गये पाठ्य-पुस्तकों, अभ्यास पुस्तिका, डायरी व टीएलएम किट से सभी अभिभावकों को अवगत कराते हुए उनके रखरखाव हेतु शिक्षकों द्वारा निर्देशित किया गया. इस अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में हर घर एक पाठशाला के अंतर्गत छात्रों के लिए ग्रीष्मावकाश के दौरान घर में पढ़ने के लिए घर के किसी एक कमरे का कोना, शैक्षणिक कोना के रूप में विकसित करने व उसे चार्ट पेपर, विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के चित्रों से सजाने के लिए भी सुझाव दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है