23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन की जगह अब तक एक बार ही हुई बीस सूत्री समिति की बैठक, सदस्यों में नाराजगी

KAIMUR NEWS.राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक प्रखंड में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रति माह कम-से-कम एक बार कराये जाने का सख्त निर्देश है. इस आदेश के आलोक में अगस्त तक तीन बार बैठक होना अनिवार्य है. लेकिन, भभुआ प्रखंड में अब तक महज एक बार ही बैठक की गयी है.

आम जनता की समस्याओं का भी समाधान नहीं हो पा रहा, सदस्य हो रहे उपेक्षित

निर्देश मिलने के बाद 15 अगस्त तक करायी जानी थी तीन बैठक

प्रतिनिधि, भभुआ शहर.

राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक प्रखंड में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रति माह कम-से-कम एक बार कराये जाने का सख्त निर्देश है. इस आदेश के आलोक में अगस्त तक तीन बार बैठक होना अनिवार्य है. लेकिन, भभुआ प्रखंड में अब तक महज एक बार ही बैठक की गयी है. इससे न सिर्फ समिति के सदस्यों में नाराजगी है, बल्कि आम जनता की समस्याओं का भी समाधान नहीं हो पा रहा है. मालूम हो बीस सूत्री समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर पर जनसमस्याओं को सुनना और संबंधित विभागों को उसके निराकरण के लिए निर्देशित करना होता है. इसके माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत की समीक्षा की जाती है और जरूरतमंदों को सीधे लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाता है. लेकिन, जब बैठक ही नहीं होगी तो समस्याएं कैसे सामने आयेगी और उनका कैसे समाधान किया जा सकेगा.

समिति गठन के बाद सिर्फ एक बार हुई परिचय बैठक

भभुआ प्रखंड बीस सूत्री सदस्यों ने बताया कि जब से समिति का गठन हुआ है, तब से लेकर अब तक सिर्फ एक बार बैठक हुई है, उसमें भी महज औपचारिकता निभाई गयी और एक दूसरे से परिचय किया गया था. जबकि पहले बैठक में न तो समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और न ही उस पर कोई ठोस निर्णय लिया गया, इससे समिति के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं. जिससे आम लोगों को यही महसूस हो रहा है कि प्रखंड बीस सूत्री महज समिति भी एक कागजी संस्था बनकर रह गयी है. दरअसल राज्य सरकार ने प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कमेटी का गठन जन समस्याओं के समाधान के लिए किया है. साथ ही कहा गया है कि प्रत्येक दो महीने में एक बार बैठक करायी जायेगी व 15 अगस्त से पहले तीन बार बैठक अवश्य करायी जाये.

कहते हैं प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्षइस संबंध में भभुआ प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष सोना चौबे ने बताया कि बैठक करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से बार-बार कहा जा रहा था, लेकिन वे मतदाता पुनरीक्षण को लेकर व्यस्तता का हवाला दे टालते रहे.

क्या कहते हैं बीडीओ भभुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में व्यस्तता होने के कारण बीस सूत्री की बैठक नहीं हो पायी है, लेकिन जल्द ही कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel