कुदरा.
नगर पंचायत मंगलवार को मठ में भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. बैठक में मोहनिया विधानसभा के प्रभारी कामरेड महेश लाल, प्रखंड सचिव कामरेड मुन्नाराम, प्रखंड कमेटी सदस्य धर्मराज भारती, महावीर राम, गंगा राम, विजय पाल, राधेश्याम पाल, मनोज चौधरी आदि लोगों ने भाग लिया. बैठक में मतदाता गहन पुनरीक्षण के लिए गांव-गांव में जनता के बीच जाकर वोटर लिस्ट में एक भी नाम न छूटे इसके लिए 10 दिन का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इधर, अभियान की समाप्ति 15 अगस्त 2025 को रामलीला मैदान में होगा. इसके बाद संगठन के सदस्य संविधान बचाओ मार्च निकालगें. उक्त अवसर पर रामलीला मैदान में सभा कर झंडोत्तोलन किया जायेगा़ साथ ही संविधान के प्रस्तावना का पाठ कर संकल्प लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है