भभुआ सदर.
मंगलवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया गांव के समीप एक अनियंत्रित इ-रिक्शा पलट गया. इ-रिक्शा पलटने से उसमें सवार दवा कराने के लिए आ रहे मां-बेटा घायल हो गये. हादसे के बाद जुटे लोगों की मदद से घायल होकर गिरे मां बेटे को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी पहुंचाया गया व घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गयी. परिजनों के पहुंचने के बाद उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. इ-रिक्शा पलटने से घायल महिला व उसका बेटा चैनपुर थाने के फकराबाद निवासी मराछू राम की पत्नी गुलाबी देवी और बेटा पिंटू राम बताये जाते हैं. दोनों दवा कराने के लिए मंगलवार को अपने गांव से इ-रिक्शा पर सवार होकर चैनपुर आ रहे थे. इसी दौरान जगरिया गांव के पास अनियंत्रित होकर इ-रिक्शा पलट गया. इसमें दोनों मां-बेटे घायल हो गये. इधर, सदर अस्पताल भभुआ से भी गुलाबी देवी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है