24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार सास की मौत, दामाद घायल

नीय थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर दादर गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार सास की मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा दामाद घायल हो गया

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर दादर गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार सास की मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा दामाद घायल हो गया. मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी बनवारी बिंद की 55 वर्षीय पत्नी जानकी देवी व घायल दामाद नरोतापुर गांव निवासी गंगा सागर बिंद बताये जाते हैं. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार, अपने दामाद के साथ महिला बाइक पर सवार होकर मोहनिया अपने बीमार पति के लिए फल खरीदने आ रही थी. इसी दौरान एनएच 30 के दादर गांव के पास बाइक में पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों सड़क पर फेंका गये. स्थानीय लोगों ने देखा तो इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां महिला की स्थिति गंभीर देख भभुआ रेफर कर दिया गया. लेकिन, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी, वहीं, दामाद का इलाज किया जा रहा है. महिला की मौत की सूचना पर भभुआ सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. इधर, मौत के बाद महिला के बेटे व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. # बीमार पति के लिये फल खरीदने मोहनिया आ रही महिला दादर गांव के पास हुई घटना ने सभी को झंकझोर कर रख दिया. यहां बीमार पड़े अपने पति के लिए फल लेने के लिए महिला मोहनिया बाजार आ रही थी, जिसकी सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने बताया मृतक महिला के पति बनवारी बिंद की तबीयत कई माह से खराब चल रही है और बेड पर पड़े हैं, जो आठ माह पहले हार्वेस्टर की चपेट में आने से घायल हो गये थे. # डेंजर जोन बना एनएच-30 मोहनिया से आरा को जाने वाली एनएच 30 सड़क इन दिनों डेंजर जोन बन गया है. यहां आये दिन दुर्घटना आम बात सी हो गयी है, जिसका मुख्य कारण लापरवाही व गुजरने वाली गाड़ियों का तेज रफ्तार में चलना बताया जाता है. एनएच 30 के फोरलेन निर्माण के बाद हुई चकाचक सड़क से वाहन चालकों के स्पीड पर ब्रेक नहीं रह गया है. वह चाहे दो चक्का वाहन हो या चार चक्का, जबकि एनएच 30 के कई जगहों पर वाहनों के स्पीड मापने के लिए स्पीडो मीटर भी लगाया गया है, लेकिन इसका भी कोई खास असर होता नहीं दिख रहा है. इससे एनएच 30 पर दादर, पसपिपरा, लाहुरबरी मोड़ डेंजर जोन बन गया है. गौरतलब है कि एनएच 30 हो या एनएच 2 पिछले माह में एक के बाद एक कई सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. जून माह शुरू होते ही फिर से दुर्घटनाओं की गिनती शुरू हो गयी है. इस घटना से बड़ा सवाल यह भी उठता है कि जब बाइक चालक की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरी है तो बाइक सवार पीछे बैठी महिला के लिए क्यों नहीं? जबकि इस गंभीर विषय पर पुलिस प्रशासन भी खुली छूट देकर एक तरह से बाइक सवार महिलाओं की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी हमें नहीं हैं. # बीमार पति के लिए फल खरीदने मोहनिया आ रही थी महिला # मोहनिया के दादर के पास एनएच-30 पर हुई दुर्घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel