23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सक्षमता थ्री के लिए दिये आवेदन का सात मार्च से पहले जांच करा लें विशिष्ट शिक्षक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने डीपीओ को जारी किया आदेश, सात मार्च के बाद पोर्टल हो जायेगा बंद

भभुआ नगर. साक्षमता परीक्षा थ्री के लिए विशिष्ट शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये आवेदनों का ऑनलाइन सत्यापन किया जायेगा. अभ्यर्थियों के आवेदन का ऑनलाइन सत्यापन करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने सात अप्रैल तक अंतिम तिथि निर्धारित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को अल्टीमेटम दिया है. इसमें कहा गया है कि आगामी 7 अप्रैल से पहले आवेदनों का ऑनलाइन सत्यापन कर लें, नहीं तो पोर्टल को बंद कर दिया जायेगा. साथ हीं जारी निर्देश में कहा है कि विगत एक अप्रैल को आवेदनों के सत्यापन की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान मामला सामने आया कि कैमूर जिले से टोटल 661 शिक्षकों ने आवेदन किया है, जिसमें से 571 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है. 21 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है, जबकि 69 आवेदन पेंडिंग हैं. गौरतलब है कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली के आलोक में स्थानीय निकाय शिक्षक हेतु साक्षमता परीक्षा तृतीय में अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये आवेदन का सत्यापन किया जा रहा है, लेकिन समीक्षा के दौरान प्राप्त आंकड़ों से पाया गया कि सत्यापन का कार्य संतोष जनक नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel