24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू, नीतीश व मोदी की नहीं, अपने बच्चों का चेहरा देखकर करें वोट: प्रशांत किशोर

KAIMUR NEWS.जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव यात्रा के दौरान सोमवार को भारी बारिश के बीच प्रखंड क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक आप लोग लालू यादव, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी का चेहरा देखकर वोट देते रहे हैं, जिसका परिणाम आप लोगों के सामने है.

प्रशांत किशोर ने चैनपुर में की बिहार बदलाव यात्रा

चैनपुर.

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव यात्रा के दौरान सोमवार को भारी बारिश के बीच प्रखंड क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक आप लोग लालू यादव, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी का चेहरा देखकर वोट देते रहे हैं, जिसका परिणाम आप लोगों के सामने है. इस बार आप सभी लोग अपने बच्चों की शिक्षा व रोजगार के लिये वोट करें. उन्होंने लोगों से बदलाव के बाद छठ के बाद से ही बिहार में ही लोगों को 12000 तक का रोजगार देने की बात कही.बता दें कि सोमवार को किसान इंटर कॉलेज के मैदान में जन सुराज के बिहार बदलाव यात्रा के दौरान बारिश के बीच भी काफी संख्या में लोग पहुंचे. किसान इंटर कॉलेज के सामने एनएच 219 पर वाहनों की लंबी करें देखने को मिली, जहां बस के साथ-साथ छोटे वाहनों से भी काफी संख्या में लोग पहुंचे. प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देशभर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं और बिहार के युवा गुजरात में जाकर उन्हीं फैक्ट्री में 10-12000 रूपये में मजदूरी कर रहे हैं. वादा किया वे प्रदेश के बुजुर्गों को ₹2000 मासिक पेंशन, बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और युवाओं को बिहार में ही रोजगार देने का कार्य करेंगे. साथ ही ऐलान करते हुए कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जायेगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ायेंगे और उसकी फीस सरकार भरेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel