27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : मोहनिया की पटना मोड़ सर्विस सड़क पर बने गड्ढे, हादसे की आशंका

सड़क मरम्मत के लिए प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही पहल

मोहनिया शहर. शहर के पटना मोड़ के समीप सर्विस सड़क पर उभरा गड्ढे दुर्घटना का आमंत्रण दे रहा है. लेकिन, एनएचएआइ व स्थानीय प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मालूम हो कि पटना मोड़ के पास ओवरब्रिज के निर्माण के बाद ओवरब्रिज को चालू कर दिया गया है. जहां सर्विस सड़क की मरम्मत करायी गयी. इससे लोगों में काफी खुशी थी. लेकिन, बरसात के मौसम में हुई बारिश के कारण सर्विस सड़क पर जलजमाव हो गया है. आलम यह है की वाहनों के आवागमन से सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं, जो दुर्घटना का कारण बन रहा है. बता दें बारीश के समय कि सड़क से गुजरते समय गड्ढों में पानी भरा रहने से बाइक सवार व इ-रिक्शा चालक हमेशा गिरकर चोटिल होते रहते हैं. गड्ढों में पानी भरा रहने से यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि कहां कितने गहरे गड्ढे हैं, जो दुर्घटना की मुख्य वजह बना हुआ है. ऐसे में स्थानीय लोगों की मांग है कि एनएचएआइ की ओर से सर्विस सड़क पर उभरे गड्ढे को तत्काल ठीक कराया जाये, ताकि दुर्घटना ना हो सके. क्या कहते हैं स्थानीय लोग पटना मोड़ के पास एनएच 30 और एनएच 19 के सर्विस सड़क का मिलान है. जहां सड़क पर गड्ढा होने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिसे मरम्मत करने की जरूरत है. -अजय शंकर सिंह, बरेज गांव निवासी सर्विस सड़क पर उभरे गड्ढों में पानी भरा रहने से लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं की यहां गड्ढा है और बाइक सवार व इ-रिक्शा चालक हमेशा गिर कर घायल होते रहते हैं. – अनिल सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel