23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 जून को सोन उच्चस्तरीय नहर में पानी छोड़ने की तैयारी

आगामी 15 जून को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सोन उच्चस्तरीय नहर में पानी छोड़ जाने को लेकर विभाग ने तैयारी आरंभ कर दी है.

भगवानपुर. आगामी 15 जून को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सोन उच्चस्तरीय नहर में पानी छोड़ जाने को लेकर विभाग ने तैयारी आरंभ कर दी है. शनिवार की दोपहर सोन उच्चस्तरीय नहर प्रमंडल के एसडीओ सुजीत कुमार कनीय अभियंता सुनील कुमार सिन्हा तथा कनीय अभियंता रिया कुमारी को साथ लेकर भगवानपुर बाजार नहर पथ पर पहुंचे थे, जहां उनके नेतृत्व में विभाग के मौसमी मजदूरों द्वारा नहर में दुकानदारों द्वारा फेंके गये कचरों की साफ-सफाई करायी जा रही थी. इस बाबत पूछे जाने पर विभाग के एसडीओ सुजीत कुमार ने बताया कि किसानों के खेतों में धान के बीजों की बुआई के लिए आगामी 15 जून को नहर में पानी छोड़ा जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसे देखते हुए बसंतपुर नहर फॉल से लेकर मातर गांव तक मौसमी मजदूरों द्वारा नहर की साफ-सफाई करवाने के साथ उसकी मरम्मत करायी जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि नहर में अतिक्रमणकारी दुकानदारों द्वारा काफी मात्रा में कूड़ा-कचरा फेंक दिया जाता हैं, जिससे नहर की साफ सफाई करवाने में हमारे विभाग को काफी मशक्कत करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारी दुकानदारों को विभाग के नहर व उसके चाट को मुक्त करने के लिए नोटिस किया जा चुका है. इनमें से अब तक दो-चार दुकानदारों ने विभाग द्वारा जारी किये गये नोटिस का अनुपालन करते हुए संबंधित हिस्सों को मुक्त कर दिया है, जबकि बहुत सारे दुकानदार ऐसे शेष रह गये हैं, जिन्हें नोटिस करने के बावजूद ध्यान नहीं दे रहे है. यदि ऐसी स्थिति रही तो विभाग स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से अपने नहर के तमाम अतिक्रमण से मुक्त करायेगा. …विभागीय अधिकारियों ने मौसमी मजदूरों से नहर की करायी सफाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel