रामगढ़. 20
दिन पहले ईसरी गांव के पश्चिम मुख्य सड़क से सटे तालाब में डूब कर एक किशोरी चांदनी की मौत हो गयी थी. इसके बाद रविवार की सुबह रामगढ़ विधायक अशोक कुमार सिंह, सीओ सुश्री रश्मि के साथ ईसरी गांव पहुंचे. मृतक के पिता शकील साह को आपदा के तहत मिलने वाले चार लाख रुपये का चेक दिया. परिजनों को विपदा की इस घड़ी में सरकार से मिलने वाली अन्य सहायता राशि को दिलाने का वादा किया. इस दौरान पूर्व प्रमुख संजय सिंह, तनवीर आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है