भभुआ शहर.
जिले में रविवार की दोपहर दो बजे अचानक बदले मौसम से लोगों को चिलचिलाती गर्मी व उमस से बड़ी राहत मिली. दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गये. इसके कुछ ही देर बाद तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी़ मौसम के इस बदले रुख से तापमान में गिरावट आयी व लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है़ पिछले कई दिनों से जिले में भीषण गर्मी व उमस से लोग परेशान थे़ लेकिन, शनिवार को मौसम ने करवट लिया व लोगों ने राहत की सांस ली. बारिश के दौरान तेज हवा चली व वातावरण में ताजगी महसूस की गयी़ बारिश रुकने के बाद लोगों ने घरों से बाहर निकलकर मौसम का आनंद लिया़ बच्चों ने गलियों व पार्कों में खेलते हुए बदले मौसम का लुत्फ उठाया़ वहीं, बुजुर्ग भी अपने आंगन और छतों पर मौसम का आनंद लेते नजर आये़ दुकानदारों व छोटे व्यापारियों के चेहरों पर भी खुशी दिखी, स्थानीय दुकानदार राकेश कुमार, भरत कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि उमस भरी गर्मी से लोग बहुत परेशान थे़ आज बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं किसानों के लिए भी यह बारिश फायदेमंद साबित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है