कुदरा.
थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर लगे जनता दरबार में पूर्व से चले आ रहे विवाद में दोनों पक्षों के दस्तावेजों की जांच कर चार मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं, विवादित दोनों पक्षों की उपस्थिति में 10 मामलों की सुनवाई की गयी. कुछ मामलों में स्थल जांच का निर्देश दिया गया. दरअसल, जनता दरबार में निजी भूमि से लेकर सरकारी भूमि विवाद, अतिक्रमण, अवैध कब्जा संबंधी मामलों की सुनवाई व निष्पादन किया जाता है. अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के संयुक्त जनता दरबार के शिविर में पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाया जाता है. इस संबंध में अंचलाधिकारी अंकिता सिंह ने बताया कि इस समय खेती का सीजन चल रहा है. किसान खेती में जुटे हैं. जिसके कारण जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ कम रही. फिर भी 10 मामलों की सुनवाई कर चार मामलों का निबटारा किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है