24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बार व बेंच समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक मामलों का करें निबटारा : सुनील दत्त मिश्रा

KAIMUR NEWS.शुक्रवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण उच्च न्यायालय पटना के न्यायाधीश सह निरीक्षी न्यायाधीश कैमूर न्याय मंडल सुनील दत्त मिश्रा ने किया. जैसे ही न्यायाधीश का आगमन कोर्ट परिसर में हुआ, उन्हें उपस्थित पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद निरीक्षी न्यायाधीश ने सभी इजलासों का निरीक्षण किया.

भूमि व राशि उपलब्ध बनेगा अनुमंडल सिविल कोर्ट का अपना भवन

प्रतिनिधि, मोहनिया सदर.

शुक्रवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण उच्च न्यायालय पटना के न्यायाधीश सह निरीक्षी न्यायाधीश कैमूर न्याय मंडल सुनील दत्त मिश्रा ने किया. जैसे ही न्यायाधीश का आगमन कोर्ट परिसर में हुआ, उन्हें उपस्थित पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद निरीक्षी न्यायाधीश ने सभी इजलासों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बार व बेंच आपस में समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक केसों का समय से निपटारा करना सुनिश्चित करें. बहुत से वैसे भी पुराने वाद लंबित पड़े हैं, जिनको लेकर दोनों पक्ष कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. ऐसे केसों को समाप्त करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाएं, जिससे कि न्यायालय पर अनावश्यक लंबित केस के बोझ को कम किया जा सके. बार और बेंच के बीच अच्छा समन्वय स्थापित कर पेंडिंग पड़े पुराने मामलों का निष्पादन किया जा सकता है. इसके बाद उन्होंने अधिवक्ता संघ भवन में जाकर अधिवक्ताओं से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं गंभीरता से सुना अधिवक्ताओं की मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिविल कोर्ट परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ घेराबंदी कर मुख्य मार्ग पर दो स्थानों पर गेट लगवाया जायेगा. जिससे कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से परिसर में प्रवेश नहीं कर सके न्यायालय का कार्यावधि समाप्त होने के बाद गेट को पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा. इसी क्रम में उन्होंने यह भी कहा कि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के अपने भवन के निर्माण के लिए भूमि आवंटित है और उसके साथ ही राशि भी उपलब्ध है. निर्माण की दिशा में कभी भी कार्य शुरू किया जा सकता है.

अपना भवन बनने से एडीजे से लेकर अन्य कई न्यायाधीश पदस्थापित हो जायेंगे

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का अपना भवन नये साल में निर्माण होने की प्रबल संभावना है. जैसे ही न्यायालय का अपना भवन बन जायेगा. यहां एडीजे से लेकर अन्य कई न्यायाधीश पदस्थापित हो जायेंगे. जिससे यहां न्यायिक कार्य का दायरा काफी बढ़ जायेगा और यहां अधिवक्ताओं को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. निरीक्षी न्यायाधीश के आगमन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी. अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर को साफ सुथरा कर अच्छी तरह से सुदृढ़ किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel