बक्सर से वाराणसी दवा लेने जा रहे थे कार सवार
रामगढ़, प्रतिनिधि.
रामगढ़- नुआंव पथ स्थित रोहिया गेट के समीप स्कूली वाहन व कार में जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें कार सवार एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये. घटना के बाद राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार किया. घायलों में बक्सर जिले के जमुना टोला थाना नवानगर के रहने वाले दामोदर सिंह व आशा देवी बतायी जाती हैं. जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे रोहिया गेट के समीप बक्सर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने एक स्कूली वाहन में टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये. जबकि स्कूली वाहन का कोई हताहत नहीं हुआ. घायल दोनों लोगों को स्थानीय लोगों ने रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहीं घायलों ने बताया कि बक्सर से दोनों लोग वाराणसी दवा के लिए जा रहे थे, इसी बीच रोहिया गेट के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी. मामले में थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि रोहिया गेट के समीप स्कूल वाहन व कार में टक्कर हो गयी है, क्षतिग्रस्त कार को थाने लाया गया है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है