23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: तेजस्वी राजनीति में कैसे आये BJP बिहार अध्यक्ष ने बताया, बोले- क्या कोई नौवीं पास नेता हो सकता है

Bihar Politics: बिहार बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए एक है और हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव को अगर बिहार में अपराध नजर आ रहा है तो यह उनके परिवार की देन है.

Bihar Politics: बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जोरदार सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं, इस कारण राजनीति में चल रहे हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या कोई नौवीं पास हम लोगों के नेता हो सकते हैं? दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल गुरुवार को कैमूर में एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए हैं. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को ‘फादर ऑफ क्राइम’ बताते हुए कहा कि इन लोगों ने 2005 तक बिहार के अंदर आपराधिक प्रवृत्ति और अपराध को पैदा किया.

एक अपराधी मरता है और सौ नए पैदा हो जाते हैं- दिलीप जायसवाल

दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि इन्हीं लोगों के परिवार का जो अपराध का माहौल बनाया हुआ है वह आज तक राक्षस की तरह खड़ा है. एक अपराधी मरता है, एक जेल जाता है और 100 नए अपराधी पैदा हो जाते हैं. उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन की चर्चा करते हुए कहा कि संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन सभी जिलों में किया जा रहा है. 15 जनवरी से इसकी शुरुआत बगहा से हुई थी. आज कैमूर की धरती पर हम लोग आए हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार में मोदी और नीतीश के नेतृत्व में हो रहा विकास- प्रदेश अध्यक्ष

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी और अन्य चार घटक दलों के नेता मिलकर पूरे बिहार के अंदर कार्यकर्ताओं का समन्वय बनाने और उनका जोश बढ़ाने का काम कर रहे हैं. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग एवं नेतृत्व से बिहार विकास कर रहा है. यह पूरे बिहार के मतदाता एवं जनता के बीच दिखाई पड़ रहा है कि जनता विकास को पसंद कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में हाल ही में कैमूर पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान कई सौगात इस जिले को दी. यहां की जनता और मतदाता ने सोचा भी नहीं होगा कि इतनी आसानी से हमें यह सभी योजना एवं मेडिकल कॉलेज जैसा संस्थान मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें: जगदानंद सिंह की नाराजगी पर RJD सांसद का बड़ा खुलासा, बोले- अभी अकेले एकांत में….

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel