रामपुर.
बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा गांव में बिहार सरकार की भूमि पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. 12 अतिक्रमणकारियों के कच्चे व पक्के मकान तोड़ दिये गये. इसके साथ ही भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. यह कार्रवाई अनुमंडल लोक शिकायत निवारण के निर्देश पर सीओ अनु कुमारी की देखरेख हुई. सीओ अनु कुमारी ने बताया कि बिहार सरकार के भूमि पर गांव के ही 19 अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर कच्चा व पक्का मकान का निर्माण कर लिया था. इस स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए गांव के ही दयाशंकर सिंह ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में आवेदन दिया था. इसकी सुनवाई के बाद अनुमंडल लोक शिकायत निवारण विभाग से बिहार सरकार के भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश मिला था. निर्देश के आलोक में 17 अप्रैल को अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेज कर स्थल को खाली करने के लिए कहा गया था. लेकिन, इसके बाद भी अतिक्रमणकारियों ने स्थल को खाली नहीं किया. इसके आलोक में गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला कर उक्त मकानों को ध्वस्त कर दिया गया. अतिक्रमण हटाने में जो खर्च आयेगा, वह अतिक्रमणकारियों से वसूली किया जायेगा. सीओ ने यह भी बताया कि 19 अतिक्रमणकारियों में छह भूमिहिन हैं. वहीं, सिंघासन पांडेय हाईकोर्ट से स्टे आर्डर ले आये हैं. इसलिए इन सात अतिक्रमणकारियों के घर को नहीं गिराये गये. जहां बाकी के भगवान पांडेय, बलिराम पान्डेय, शंभू पांडेय, प्रदिप पांडेय, लक्ष्मी पांडेय, उमा पांडेय, उदय पांडेय, कामेश्वर पांडेय, शेष नाथ पांडेय, मनोज पांडेय कुल 12 अतिक्रमण कारियों के मकान को ध्वस्त कर अतिक्रमण को हटाया गया है. इधर, देखते ही देखते अतिक्रमण कर बनाये गये कच्चा व पक्का मकानों को तीन चार घंटे में पुलिस बल व प्रशासन की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया. मौके पर कर्मचारी विवेक कुमार, बेलांव थाना अध्यक्ष अनीश कुमार, दरोगा मुकेश कुमार, फिरोज काफी संख्या में पुरुष व महिला जवान व पुलिस लाइन से आये जवान के साथ ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है