रामपुर.
बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा गांव में प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई 31 जुलाई को की जायेगी. इसको लेकर रामपुर अंचल से सोनबरसा गांव में बिहार सरकार की भूमि पर अतिक्रमण करने वाले सभी 13 लोगों को नोटिस भेजा गया है. यह कार्रवाई 31 जुलाई को प्रशासन बुलडोजर चलाकर करेगा. रामपुर अंचल से जारी पत्र में बताया गया है कि अतिक्रमण वाद संख्या 4/24-25 में बिहार लोक भूमि अधिनियम 1956 की धारा 6 के उपधारा दो के अंतर्गत प्रपत्र दो में नोटिस करते हुए अतिक्रमित भूमि को 17 अप्रैल 2025 को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नोटिस भेजा गया था़ इसके आदेश का अनुपालन भूमि पर अतिक्रमण किये सभी 13 लोगों के द्वारा नहीं किया गया और आदेश की अवहेलना की गयी है. इसलिए 31 जुलाई को उक्त भूमि पर रामपुर अंचल से अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है