24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kaimur News : अधौरा में पाइपलाइन से शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए कैबिनेट से 293.94 करोड़ की मंजूरी

अधौरा प्रखंड की सात पंचायतों के 41 वार्डों में पाइपलाइन से होगी सप्लाइ

भभुआ कार्यालय. कैमूर पहाड़ी पर स्थित अधौरा प्रखंड में शुद्ध पेयजल की गंभीर समस्या को दूर करने के लिए मंगलवार को कैबिनेट से अधौरा प्रखंड की सात पंचायत में पाइपलाइन के जरिये शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के लिए 293 करोड़ 944 लाख रुपये की योजना को मंजूरी दी गयी है. इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री ने कैमूर जिले में प्रगति यात्रा के दौरान की थी. अब मुख्यमंत्री के उक्त घोषणा को कैबिनेट से मंजूरी भी दे दी गयी है. इस योजना के तहत अधौरा प्रखंड की सात पंचायतों के 41 वार्ड में पाइपलाइन के जरिये शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. कैमूर पहाड़ी पर भूगर्भ जलस्तर नहीं होने के कारण सोन नदी के किनारे बोरिंग कर पाइपलाइन के माध्यम से 41 वार्ड में शुद्ध पेयजल की सप्लाइ की जायेगी. = इन सात पंचायतों में पाइपलाइन से होगी सप्लाइ

अधौरा प्रखंड की आथन, अधौरा, बढ़वानकला, चैनपुरा, डुमरांवा, सड़की और सरोदाग पंचायत में उक्त योजना से शुद्ध पेयजल की सप्लाइ की जायेगी. कैमूर पहाड़ी पर अधौरा प्रखंड की 11 और चैनपुर प्रखंड के दो पंचायत स्थित है. जहां पर भूगर्भ जलस्तर नहीं होने के कारण पेयजल का घोर संकट है. इस योजना के पूरा होने के बाद कैमूर पहाड़ी पर स्थित सात पंचायतों में पेयजल संकट समाप्त हो जायेगा. इस योजना से अधौरा के दीघार जमुनिनार कोल्हुआ बभनीकला पंचायत व चैनपुर प्रखंड के डुमरकोन व रामगढ़ पंचायत लाभान्वित नहीं होंगे, यहां पर शुद्ध पर जलआपूर्ति के लिए सरकार के द्वारा अलग से योजना बनाने की जरूरत होगी. कैबिनेट से सात पंचायत में शुद्ध पेयजल आपूर्ति मंजूरी मिली. अब योजना बिजली से संचालित होगी. इसकी सहमति बिजली विभाग से ली जा चुकी है.

= दो साल मे उक्त योजना को कर लिया जाना है पूरा

कैबिनेट से अधौरा प्रखंड के सात पंचायत के लिए 293 करोड़ की उक्त योजना को अगले दो सालों में पूरा कर लेना है. उक्त योजना का क्रियान्वयन पीएचइडी द्वारा कराया जायेगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद वन विभाग से पीएचइडी विभाग क्लीयरेंस लेगा और उसके साथ ही योजना के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. जिस कंपनी के जरिये उक्त योजना का काम कराया जायेगा, उसी कंपनी के द्वारा उसका सात साल तक मेंटेनेंस भी किया जायेगा. योजना के निर्माण के साथ-साथ सात साल के मेंटेनेंस के लिए कैबिनेट के द्वारा 293 करोड़ 944 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है.

= सोन के किनारे बोरिंग कर पाइप के जरिये लिफ्ट करा पानी को गांव-गांव पहुंचने की है योजना

दरअसल कैमूर पहाड़ी पर भूगर्भ जलस्तर मौजूद नहीं है, ऐसे में लंबे समय से इस तरह की योजना पर विचार किया जा रहा था कि कैमूर पहाड़ी के नीचे जहां भी भूगर्भ जलस्तर मौजूद है, वहां से पानी को लिफ्ट कराकर ही अधौरा में पेयजल संकट को दूर किया जा सकता है. इसी के तहत अधौरा प्रखंड के सड़की गांव से 300 मीटर की दूरी पर स्थित सोन नदी के किनारे बोरिंग कर पाइप के जरिये लिफ्ट कराकर कैमूर पहाड़ी के ऊपर पानी ले जाने की योजना है. इसके लिए सभी पंचायत में कुल सात जलमिनर बनाये जायेंगे. सड़की गांव में मास्टर ग्राउंड स्टोरेज रिजर्व वायर बनाकर 3 हजार 140 किलोलीटर पानी को स्टोर किया जायेगा और वहां से सभी गांव में अलग-अलग पानी की सप्लाई वहां के जलमीनार में की जायेगी और जलमीनार से पाइपलाइन के जरिये घर-घर पानी की सप्लाइ करने की योजना है.

= मंत्री ने उक्त योजना को अधौरा के लिए बताया लाइफलाइन

मंत्री जमा खान ने बताया कि उक्त योजना अधौरा के लिए लाइफ लाइन है. कैमूर पहाड़ी पर स्थित गांव में आज तक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा था, जिसे लेकर मैंने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष कैमूर पहाड़ी पर रह रहे लोगों की समस्या को रखा था. और उन्हें इसके विषय में विस्तार से जानकारी दी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री के द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान ही इस योजना की घोषणा की गयी थी और अब कैबिनेट से इस योजना की क्रियान्वयन के लिए 293 करोड़ 944 लख रुपये की स्वीकृति दे दी गयी है. कैमूर पहाड़ी पर रहे लोगों को इस योजना के पूरा होने के बाद पेयजल संकट से हमेशा के लिए सात पंचायत के लोगों को निजात मिल जायेगा. चुनाव के दरमियान हमने कैमूर पहाड़ी के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का वादा किया था, जिसे मेरे द्वारा मुख्यमंत्री के माध्यम से पूरा करने का काम किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel