भभुआ कार्यालय. कैमूर पहाड़ी पर स्थित अधौरा प्रखंड में शुद्ध पेयजल की गंभीर समस्या को दूर करने के लिए मंगलवार को कैबिनेट से अधौरा प्रखंड की सात पंचायत में पाइपलाइन के जरिये शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के लिए 293 करोड़ 944 लाख रुपये की योजना को मंजूरी दी गयी है. इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री ने कैमूर जिले में प्रगति यात्रा के दौरान की थी. अब मुख्यमंत्री के उक्त घोषणा को कैबिनेट से मंजूरी भी दे दी गयी है. इस योजना के तहत अधौरा प्रखंड की सात पंचायतों के 41 वार्ड में पाइपलाइन के जरिये शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. कैमूर पहाड़ी पर भूगर्भ जलस्तर नहीं होने के कारण सोन नदी के किनारे बोरिंग कर पाइपलाइन के माध्यम से 41 वार्ड में शुद्ध पेयजल की सप्लाइ की जायेगी. = इन सात पंचायतों में पाइपलाइन से होगी सप्लाइ
कैबिनेट से अधौरा प्रखंड के सात पंचायत के लिए 293 करोड़ की उक्त योजना को अगले दो सालों में पूरा कर लेना है. उक्त योजना का क्रियान्वयन पीएचइडी द्वारा कराया जायेगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद वन विभाग से पीएचइडी विभाग क्लीयरेंस लेगा और उसके साथ ही योजना के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. जिस कंपनी के जरिये उक्त योजना का काम कराया जायेगा, उसी कंपनी के द्वारा उसका सात साल तक मेंटेनेंस भी किया जायेगा. योजना के निर्माण के साथ-साथ सात साल के मेंटेनेंस के लिए कैबिनेट के द्वारा 293 करोड़ 944 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है.
= सोन के किनारे बोरिंग कर पाइप के जरिये लिफ्ट करा पानी को गांव-गांव पहुंचने की है योजना
दरअसल कैमूर पहाड़ी पर भूगर्भ जलस्तर मौजूद नहीं है, ऐसे में लंबे समय से इस तरह की योजना पर विचार किया जा रहा था कि कैमूर पहाड़ी के नीचे जहां भी भूगर्भ जलस्तर मौजूद है, वहां से पानी को लिफ्ट कराकर ही अधौरा में पेयजल संकट को दूर किया जा सकता है. इसी के तहत अधौरा प्रखंड के सड़की गांव से 300 मीटर की दूरी पर स्थित सोन नदी के किनारे बोरिंग कर पाइप के जरिये लिफ्ट कराकर कैमूर पहाड़ी के ऊपर पानी ले जाने की योजना है. इसके लिए सभी पंचायत में कुल सात जलमिनर बनाये जायेंगे. सड़की गांव में मास्टर ग्राउंड स्टोरेज रिजर्व वायर बनाकर 3 हजार 140 किलोलीटर पानी को स्टोर किया जायेगा और वहां से सभी गांव में अलग-अलग पानी की सप्लाई वहां के जलमीनार में की जायेगी और जलमीनार से पाइपलाइन के जरिये घर-घर पानी की सप्लाइ करने की योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है