भभुआ.
जिले में भारतमाला परियोजना के तहत बनाये जाने वाले वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण के काम में किसी तरह की बाधा उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए विधि व्यवस्था चौकस कर दी गयी है. डीएम और एसपी के निर्देश पर निर्माण स्थल पर दंडाधिकारी से लेकर पुलिस बल निर्माण काम में बाधा पहुंचाने वालों पर नजर रखेंगे. गौरतलब है कि जिले से गुजरने वाले बनारस-कोलकाता एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगातार चल रही बाधाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ किसान उचित मुआवजा को लेकर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. तो दूसरी तरफ प्रशासन किसानों को संतुष्ट करने का प्रयास करते हुए एक्सप्रेसवे निर्माण के काम को आगे बढाने में लगा हुआ है. लेकिन, कई मौजों में किसानों की ओर से एक्सप्रेसवे निर्माण में अधिग्रहित भूमि पर धान की रोपनी प्रशासनिक चेतावनी के बाद भी की गयी है. किसान संघ बगैर उचित मुआवजा लिए एक इंच जमीन पर एक्सप्रेसवे निर्माण नहीं करने देने की भी चेतावनी पूर्व में जारी कर चुके हैं. जबकि दूसरी तरफ बेतरी सहित अन्य मौजों में एक्सप्रेसवे निर्माण को लेकर एनएचएआइ द्वारा सफाई, समतली करण, लाइनिंग आदि का काम भी शुरू कराया गया है. ऐसे में जिस अधिग्रहित भूमि पर धान की रोपनी किसानों ने की है. उक्त भूमि पर एजेंसी द्वारा निर्माण काम किये जाने पर बाधा पहुंचाने की आशंका जतायी गयी है. जिसे लेकर पूर्व में एजेंसी की सुरक्षा व्यवस्था का भी मांग की गयी थी. इधर, मंगलवार को एक्सप्रेसवे निर्माण में बाधा की आशंका को देखते हुए डीएम और एसपी द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था की करेंगे निगरानीडीएम और एसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए अधिहस्तातंरण भूमि पर सी एंड जी का काम शुरू किया गया है. लेकिन, कार्य करने के दौरान रैयतों द्वारा बाधा उत्पन्न किये जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. जिसे देखते हुए उक्त स्थल पर विधि व्यवस्था और समन्वय बनाये रखने के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस बल की टीम गठित की जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक पुलिस केंद्र भभुआ को निर्देश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ आवश्यकता अनुसार, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे. उपरोक्त अधिकारी कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था की निगरानी करेंगे और सी एंड जी कार्य को निर्बाध रूप से संचालित कराना सुनिश्चित करेंगे. एसडीएम और डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि कार्य के दौरान किसी तरह की विधि व्यवस्था उत्पन्न होने पर प्रतिनियुक्त टीम को सहयोग करेंगे और अपने स्तर से स्थान चिह्नित करते हुए दंडाधिकारी व पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करेंगे. संबंधित अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को भी विधि व्यवस्था संधारण कराने का निर्देश दिया गया है. इसी तरह सिविल सर्जन कैमूर और जिला अग्निशमन पदाधिकारी को भी एंबुलेंस, दमकल आदि तैयार रखने का निर्देश दिया गया है.प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम मो. नंबरभूमि सुधार उप समाहर्ता श्रेया कुमारी 8544412334वरीय उप समाहर्ता उज्ज्वल कुमार 7982118100निदेशक डीआरडीए मयंक कुमार 7542944880अंचलाधिकारी चांद सतीश गुप्ता 9031672119अंचलाधिकारी चैनपुर बब्बन पाल 9031672117अंचलाधिकारी भभुआ पुरूषोत्तम कुमार 9031672106सीओ भगवानपुर अर्चना कुमारी 9031672123सीओ रामपुर अनु कुमारी 9031672115इसके साथ ही वरीय दंडाधिकारी के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार पवन मोबाइल नंबर 9934434878 को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है