भभुआ सदर.
प्रखंड के जिगिनपुरवा गांव में मंगलवार को साथियों के साथ खेल रहा तीन वर्षीय बच्चा सुवरन नदी में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गयी. मृत बच्चा भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोशडीहरा गांव निवासी सिंधु विंद का इकलौता बेटा अनीश कुमार बताया जाता है. मृत बच्चा अपनी मां व बड़ी बहन के साथ काफी दिनों से अपने ननिहाल जिगिनपुरवा में रहता था. हादसे के संबंध में मृत बच्चे के नाना सुदर्शन बिंद ने बताया कि उनका नाती मंगलवार की सुबह नौ बजे के करीब गांव के अन्य छोटे बच्चों के साथ घर के बाहर खेल था़ जबकि, घर से दो सौ मीटर की ही दूरी पर सुवरन नदी भी बहती है. इस समय उसमें पानी ऊपर तक भरा है. बच्चा खेलने के दौरान ही नदी की ओर निकल गया और वह नदी में गिर गया. लगभग आधे घंटे के बाद लोगों ने नदी में उतराता हुआ देखा. इसके बाद उसे नदी से बाहर निकाला गया़ इसकी सूचना उन्हें दी गयी. वह लोग दौड़ते हुए बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे़ डॉक्टर ने बच्चे की जांच कर मृत घोषित कर दिया. बच्चे के मौत की पुष्टि होने के बाद इसकी सूचना भभुआ थाने को दी गयी़ इसके सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया व शव परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है