भभुआ सदर. नागपंचमी के अवसर पर हाटा बाजार में चौरसिया दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इसमें चौरसिया समाज सहित सभी वर्गों की बड़ी भागीदारी रही. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया व अपना दल (एस) के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय चौरसिया मौजूद रहे. वक्ताओं ने समाज की एकता, शिक्षा, आर्थिक मजबूती व राजनीतिक भागीदारी पर जोर देते हुए युवाओं को जागरूक व संगठित होने का संदेश दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी उत्तम चौरसिया व परिचालन पंकज चौरसिया ने किया. वक्ताओं ने चौरसिया समाज के इतिहास, वर्तमान चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर अपने-अपने सारगर्भित विचार रखे. कहा कि समय आ गया है, जब चौरसिया समाज अपनी सांस्कृतिक पहचान, आर्थिक शक्ति और सामाजिक एकता के बल पर नये आयाम स्थापित करें. चौरसिया दिवस के आयोजन की व्यवस्था बलदाऊ चौरसिया एवं उनके युवा साथियों ने की थी. समारोह में आरके प्रसाद, रविरंजन चौरसिया, पारसनाथ चौरसिया, पार्षद कमलेश चौरसिया, विजय चौरसिया, अजीत चौरसिया, जय चौरसिया, अशोक चौरसिया संजय चौरसिया, जितेंद्र चौरसिया, सरोज चौरसिया, अभिमन्यु चौरसिया, राजेंद्र चौरसिया, सुदामा चौरसिया, मिठाई चौरसिया, रवींद्र चौरसिया, अनुराग चौरसिया सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है