जीटी रोड पर क्षतिग्रस्त वाहनों को रहने से हादसे की आशंका
कर्मनाशा़
दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुल्हड़ियां मोड के पास हुए हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को 48 घंटे बाद भी अब तक जीटी रोड से नहीं हटाया गया. इससे फिर दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है. जीटी रोड पर हजारों गाड़ियां प्रतिदिन गुजराती हैं. इसके बाद भी एनएचआइ विभाग व प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा. ऐसे भी जीटी रोड पर सड़क किनारे खड़े वाहनों से पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इससे इन्कार नहीं किया जा सकता है. दरअसल 26 जुलाई को शनिवार की सुबह दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुल्हड़ियां मोड़ के पास जीटी रोड पर एक हाइवा ट्रक ने मैजिक और एक ट्रेलर में टक्कर मार दी थी. घटना में मैजिक के परखचे उड़ गये थे. हाइवा का चालक घायल हो गया था और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था. ज्ञात हो कि 15 नवंबर 2024 को भी दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के समीप दो वाहन आपस में भिड़ गये थे. लेकिन क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से नहीं हटाया गया था. खड़े क्षतिग्रस्त वाहन में ही एक स्कॉर्पियो टकरा गयी थी. हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी थी. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. ऐसे कई घटनाएं क्षेत्र में घट चुकी हैं. इसके बाद भी प्रशासन व एनएचआइ विभाग ने कुल्हड़ियां मोड़ के पास 26 जुलाई को हुए हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया नहीं गया है. ऐसे में दुर्घटना का संभावना बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है