भभुआ सदर.
भभुआ सदर अस्पताल में एक लावारिस महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे भभुआ थाने की पुलिस ने बताया कि मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल से महिला को सदर अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया था़ लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में महिला ने रविवार को दम तोड़ दिया. इधर, भभुआ थाने की पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा करते हुये पोस्टमार्टम कराया व पहचान के लिए लावारिश रही महिला के शव को 72 घंटे के लिये मर्चूरी हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है