24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur New : डीएम को तरैथा के नौ वार्ड सदस्यों ने मुखिया के विरुद्ध दिया आवेदन

Kaimur New : डीएम ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

नुआंव. डीएम सावन कुमार बुधवार की दोपहर प्रखंड व अंचल कार्यालय के निरीक्षण में पहुंचे. उन्होंने क्षेत्र में चलने वाली कल्याणकारी योजनाओं की जांच की. वहीं, डीएम ने अंचल से संबंधित परिमार्जन प्रखंड में आवास योजना, वृद्धा पेंशन, मनरेगा में चलने वाले कार्य सहित आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की पढ़ाई के बारे में पदाधिकारियों से रिपोर्ट लेते हुए कई दिशा-निर्देश दिये. इधर, मुख्यालय पर डीएम के पहुंचने की खबर मिलने के बाद तरैथा पंचायत के 14 में नौ वार्ड सदस्यों ने पंचायत में होने वाली कल्याणकारी योजनाओं में उनसे बिना दस्तखत कराये फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पंचायत सचिव को मेल में लेते हुए लूट खसोट करने का आवेदन दिया. आवेदन में बताया गया है कि पंचायत की मुखिया राधिका देवी द्वारा 15वां, व छठवां वित्त 2021- 2025 व मनरेगा योजनाओं में अनियमितता सहित बिना वार्ड सदस्यों की सहमति के पंचायत सचिव को मेल में लेकर योजनाओं में धोखाधड़ी व लूट खसोट की जा रही है. कार्यकारी रजिस्टर पर हमलोगों के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर योजनाओं का क्रियान्वयन अनुचित ढंग से किया जा रहा है. दिये गये आवेदन में पंचायत के उप मुखिया सहित नौ वार्ड सदस्यों में पूनम देवी, लक्ष्मी भारती, बिनोद सिंह, मीना कुमारी, उपेंद्र कुमार भारती, पिंटू राम, कुसुम देवी, राम प्रवेश पाल व उप मुखिया भरत गुप्ता के नाम शामिल हैं. वहीं, इसी मामले में पंचायत की सरपंच भागमती देवी ने भी अपने लेटर पैड पर अलग से आवेदन दिया. बताया कि पंचायत भवन पर कार्यकारिणी की बैठक नहीं होने व फर्जी साइन कर उक्त दोनों योजनाओं में घर पर बैठक कर मुखिया के ऊपर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया. इसमें जांच करने व दोषियों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. नुआंव वार्ड एक पश्चिम मुहल्ले में सड़क बनाने की डीएम से मांग वहीं, डीएम आने की खबर पाकर मुख्यालय पहुंचे नुआंव के ग्रामीण रिजवान अहमद ने आवेदन देकर नुआंव वार्ड संख्या एक पश्चिम मुहल्ले में पीसीसी रोड बनाने की मांग की. डीएम को दिये आवेदन में रिजवान ने बताया कि वह वार्ड संख्या एक पश्चिम मुहल्ला के निवासी हैं. पिछले 20 वर्षों में पंचायत की बहुत-सी गलियां तीन बार पीसीसी हो चुकी व मरम्मत भी हो चुकी. किंतु वार्ड संख्या एक की गली बृजलाल कुशवाहा के घर से केशव पांडेय के घर तक अब तक काम नहीं लगा है. सड़क बनाने को लेकर प्रधान से लेकर पदाधिकारी तक सब के पास वह गुहार लगा चुके. किंतु समस्या ज्यों की त्यों है. जहां खराब सड़क के कारण उक्त पथ से गुजरने वाले राहगीर, वाहन सवार अक्सर किचड़ में गिरकर अपने कपड़े खराब कर लेते हैं. युवक ने डीएम से उक्त मामले में पहल कर सड़क की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम द्वारा आवेदन को बीपीआरओ को दिलवाते हुए तुरंत इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. आवेदन कर्ताओं में मोहम्मद फैसल आजाद, हसनैन अहमद, सुहैल अख्तर, अकरम अंसारी, इरफान अंसारी, अरशद अहमद, दीपक कुशवाहा, रिजवान अहमद, आशिफ अंसारी, सहित कई लोगों के नाम शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel