24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : स्वर्ण व्यवसायी को हथियार के बल पर अगवा कर नकदी व आभूषण लूटे

अपराधियों ने स्काॅर्पियो से घटना को दिया अंजाम

मोहनिया शहर.

थाना क्षेत्र के मुजान गांव में स्काॅर्पियो सवार अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी अगवा कर नकदी सहित गहनों को लूट लिया. इस बाबत स्वर्ण व्यवसायी परसथुआ बाजार निवासी शशि सोनी ने मोहनिया थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान अपराधियों ने चार चक्का वाहन से घटना काे अंजाम दिया. थाने में पीड़ित दुकानदार शशि सोनी ने आवेदन में कहा है कि 28 जुलाई की शाम करीब साढ़े पांच बजे मुजान गांव स्थिति अपने स्वर्ण दुकान को बंद कर परसथुआ के लिए कार से जा रहे थे. जैसे ही काली मंदिर के पास ही पहुंचे कि काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर कार को रोक लिया और हथियार के बल पर अगवा कर लिया. पहले उसकी कार की सीट पर ही बैठा कर आंख और हाथ बांध दिया गया. फिर, कहीं ले जाने लगे. करीब 10 मिनट बाद कार से उतारकर स्कॉर्पियो में ले गये और फिर मेरे पास रखे 36 हजार रुपये ले लिये. साथ ही कार में रखे 40 ग्राम सोना व सात किलो चांदी भी अपराधियों ने लूट लिये. इसके बाद भी व्यवसायी को कई घंटे तक घुमाते रहे. कुछ देर बाद लाकर उसे उसकी खड़ी कार के पास लाकर छोड़ दिया.

पहले भी स्वर्ण दुकानदार से हुई थी छितई की घटना

मोहनिया के मुजान गांव के समीप स्थित स्वर्ण व्यवसायी शशि सोनी के साथ पहले भी मारपीट कर छिनतई की घटना हुई थी. इसमें मोहनिया थाने में आवेदन दिया गया था. इसके आलोक में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. इधर, स्वर्ण व्यवसायी को 28 जुलाई को अगवा किये जाने के दौरान पूर्व में की गयी प्राथमिकी व वर्तमान घटना को पुलिस से दूर रखने का धमकी भी दी गयी. इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि मामला संज्ञान में है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel